शिक्षा विभाग के कार्यालयों में वर्षों से जमे क्‍लर्क का ट्रांसफर, देखें सूची

झारखंड
Spread the love

रांची। शिक्षा विभाग ने विभिन्‍न कार्यालयों में वर्षों जमे क्‍लर्क का तबादला कर दिया है। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत विभिन्‍न कार्यालयों में कार्यरत क्‍लर्क का भी ट्रांसफर किया गया है। आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू किया गया है। इसका आदेश क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्‍त निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने 27 जुलाई को जारी कर दिया है।

आदेश में कहा गया है कि तबादला किये गये क्‍लर्क एक सप्‍ताह के अंदर प्रभार का अदान-प्रदान कराते हुए 15 दिनों में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। कुछ क्‍लर्क को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। तबादला किये गये कर्मियों का अगस्‍त का वेतन नये पदस्‍थापन कार्यालय से मिलेगा।

ये है सूची