धनबाद-अल्लापुजा एक्‍सप्रेस में यात्रा होगी आरामदेह, रेलवे ने उठाये ये कदम

झारखंड
Spread the love

रांची। आने वाले दिनों में धनबाद-अल्लापुजा-धनबाद एक्सप्रेस में आरामदेह होगी। इस ट्रेन के पारंपरिक रेक को एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित किया जाएगा। यह जानकारी रेलवे ने दी है।

रेलवे के मुताबिक एलएचबी रेक के कोच पहले की तुलना में अधिक आरामदेह हैं। इसमें सीट, चार्जिंग पॉइंट, पंखे एवं ब्रेक प्रणाली पहले की तुलना में ज्‍यादा उच्‍च गुणवत्ता के हैं।

ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस 1 सितंबर, 2022 से पारंपरिक रेक के स्थान पर एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित होकर धनबाद से चलेगी।

ट्रेन संख्या 13352 अल्लापुजा-धनबाद एक्सप्रेस 4 सितंबर, 2022 से पारंपरिक रेक के स्थान पर एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित हो कर अल्लापुजा से चलेगी।

इन ट्रेनों में पारंपरिक कोच रेक से एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित होने के बाद जनरेटर यान के 1 कोच, एसएलआरडी के 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 3 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 5 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 6 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 4 कोच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 1 कोच और रसोई यान के 1 कोच यानी 22 कोच होंगे।