नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के रिवाइवल के लिए मंजूर दी है। कैबिनेट ने आज यानी बुधवार को हुई मीटिंग में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के रिवाइवल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दी है।
यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस फैसले को लिया गया है। आज हुई कैबिनेट मीटिंग के इस फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उपलब्ध करवाई है।
इसी के साथ कैबिनेट मीटिंग में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) के मर्जर को भी हरी झंडी दिखा दी है।