रांची। अवैध खनन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन जारी किया है।
अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन जारी कर 1 अगस्त को ईडी कार्यालय बुलाया है। मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से पूछताछ करेगी।
अवैध खनन घोटाला मामले में ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू का नाम सामने आया था।
पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण ईडी को मिला है। इसी के आधार पर ईडी की टीम ने अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन जारी किया है।
यहां बता दें कि विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि ईडी की टीम अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन करना चाहती है। इसके बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि जल्द ही ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से पूछताछ कर सकती है।