मुजफ्फरपुर। बिहार सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सूबे में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मुजफ्फरपुर में बीती रात बाइक सवार अपराधियों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
मामला नगर थाना क्षेत्र की बीबी कॉलेजिएट गली की है, जहां नगर थाने से सटे अप्सरा मार्केट के मोबाइल दुकानदार अभिषेक अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर स्टेट ट्रांसपोर्ट एजेंसी से होकर घर जा रहे थे। उसी वक्त अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की और विरोध करने पर गोली मार दी।
घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस आनन-फानन में अभिषेक को एसकेएमसीएच ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।