मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को नहीं लगेगा चितरी मेला, ये है वजह

Uncategorized
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को मेला नहीं लगेगा। मेला लगाने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दिया है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसका प्रचार-प्रसार करने का आदेश दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को सेन्हा थाना अंतर्गत चितरी दारू मेला लगाया जाता है। कोविड-19 को देखते हुए इस बार अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने इस मेले में भीड़ जमा होने की संभावना जताते हुए मेला लगाने से रोक लगाने का निर्देश जारी किया है।

कोविड-19 से बचाव और रोकथाम को लेकर मुख्य सचिव के आदेश के मद्देनजर मेला आदि प्रतिबंधित किया गया हैं। इसके मद्देनजर मकर संक्रांति के अवसर पर सेन्हा थाना अन्तर्गत चितरी मेला का आयोजन इस वर्ष नहीं होगा। इस आशय का व्यापक प्रचार-प्रसार ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से करायें, ताकि मेला के लिए मेला स्थल पर लोग एकत्रित नहीं हो।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि इसका प्रचार प्रखंड के क्षेत्रीय कर्मियों (जनसेवक, पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी, अमीन, चौकीदारों) के माध्यम से गांव-गांव में करायें। साथ ही, 14 एवं 15 जनवरी को आप सभी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर मेला के लिए भीड़ एकत्रित नहीं हो और मेला नहीं लगे, इसे सुनिश्चित करायें।