मुंबई। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ काफी समय से चर्चा में हैं। इसमें अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी, कृति सेनन और जैकलीन फर्नाडीज भी लीड रोल में है। इसकी शूटिंग इन दिनों जैसलमेर में चल रही हैं। लीड रोल निभा रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया है।
फिल्म से अपने फर्स्ट लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘नया साल, पुराना एसोसिएशन.. बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू.. साजिद नाडियाडवाला के साथ 10वीं फिल्म और उम्मीद है कि आगे और भी होंगी। आपकी प्रार्थनाओं की जरुरत है और मेरे लुक को लेकर अपने विचार जरूर व्यक्त कीजियेगा।’
फिल्म के इस फर्स्ट लुक की तस्वीर में अक्षय का लुक काफी डेंजरस हैं। अक्षय ब्लैक शर्ट, गले में ढेर सारे चेन, हाथों में ब्रेसलेट, उंगलियों में अंगूठियां और सिर पर गमछा बांधे नजर आ रहे हैं। उनकी एक सफेद आंख काफी डरावना लुक दे रही है। इसके साथ ही अक्षय के साथ बच्चन पांडे का क्लैप बोर्ड भी दिखाई दे रहा है।
गौरतलब है ‘बच्चन पांडेय’ अक्षय और नाडियाडवाला की एक साथ दसवीं फिल्म है। इससे पहले ये दोनों ‘हे बेबी’, ‘जान-ए-मन’, ‘वक्त हमारा है’ और ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी की फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार,कृति सेनन, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नाडीज के अलावा पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिका में है।
यह एक गैंगस्टर ड्रामा बेस्ट कॉमेडी एक्शन फिल्म है। जिसमें अक्षय गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे। वहीं अरशद अक्षय के राइट हैंड गुर्गे की भूमिका में नजर आएंगे।जबकि कृति सेनन पत्रकार की भूमिका में होगी। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।