आर्यपुरी पंचदेव शिव मंदिर में की गई महाआरती

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। आर्यपुरी पंचदेव शिव मंदिर में शाम 7 बजे बाबा भोलेनाथ का महाआरती की गई। इस कार्यक्रम में मोहल्ले के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हुए। भोले बाबा की आरती की। मंदिर के मुख्य पुजारी नंद कुमार पाठक में सभी भक्तों को पूजा कराया।

इस मौके पर मंदिर से जुड़े भक्तों ने बाबा की पूजा अर्चना की। साथ में भजन कीर्तन भी किया। इसमें महिला और पुरुष शामिल थे। कार्यक्रम में सुजीत सिंह, नमन भारतीय, नवीन तनेजा, अशोक बजाज, राकेश अरोरा, शंकर फिंगर, कौशल, नीरज, कुश कुमार, शंकर, रूपेश तनेजा, गौरव बजाज, मीनाक्षी तनेजा, रश्मि फिंगर, भावना बजाज, मोती राज विश्वकर्मा, रितेश पाठक, आशीष बरनवाल सहित अन्‍य भक्त मौजूद थे।