माइनिंग इंजीनियर आकांक्षा कुमारी ऐसा करने वाली बनी देश की पहली महिला

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल में है कार्यरत

रांची। माईनिंग इंजीनियर सुश्री आकांक्षा कुमारी ने नया इतिहास रचा। वह माइंस रेस्क्यू एंड रिकवरी वर्क में प्रशिक्षित होने वाली भारत की पहली महिला बनी। आकांक्षा सीसीएल के एनके क्षेत्र के चुरी भूमिगत खदान में कार्यरत है।

माईनिंग इंजिनियर आकांक्षा कुमारी ने माइंस रेस्क्यू रूल्स के अनुसार माइंस रेस्क्यू एंड रिकवरी वर्क में प्रशिक्षण लिया है। प्रशिक्षित होने वाली भारत की पहली महिला बनकर इतिहास रचा है। वह कोयला जगत के चुनौतिपूर्ण क्षेत्र में महिला माईनिंग इंजिनियर के रूप में पहले ही उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। आकांक्षा पूरे कोल इंडिया की दूसरी और भूमिगत खदान में योगदान देने वाली पहली महिला माइनिंग इंजीनियर है। 

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने आकांक्षा कुमारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि यह सीसीएल के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक गौरव का पल है। झारखंड की बेटी आकांक्षा ने यह इस उपलब्धि हासिल कर खनन क्षेत्र में महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी। असीम संभावनाओं के द्वार खोल दी। सीएमडी सहित सभी निदेशक एवं सीसीएल वृहद परिवार ने उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की।