रांची। हेमंत सरकार ने चाईबासा के सोनुवा प्रखंड की छह युवतियों की तमिलनाडु से सुरक्षित वापसी करायी है।
ये सभी युवतियां बन्नारी स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड, तमिलनाडु में धागा बनाने का काम करने गयी थीं। सभी के पारिश्रमिक का कुल 36,000 रुपये का भी भुगतान कराया गया है।
इस कार्य में हेमंत सरकार द्वारा शुरू किये गये सेफ एंड रिस्पॉन्सिबल माइग्रेशन सेंटर, चाईबासा एवं राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मुक्त करायी गयीं युवतियों को एक ठेकेदार ने तमिलनाडु के त्रिपुर स्थित बन्नारी अम्मन स्पिनिंग मिल में काम दिलाया था। जब तीन-चार माह बाद युवतियां घर लौटने लगीं, तो ठेकेदार ने पैसे की मांग कर उन्हें रोक दिया।
इसके बाद युवतियों ने हेमंत सरकार से मदद मांगी। सरकार के निर्देश पर सभी युवतियों को सकुशल वापस लाया गया।