
रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा 1 अगस्त से सावन मेला का आयोजन कर रहा है। यह रांची के अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में 3 अगस्त तक चलेगा। इसमें 70 स्टॉल लगेंगे। कई तरह की सामग्री मिलेगी।
अध्यक्ष पूजा सरावगी ने कहा कि समर्पण शाखा जरूरतमंदों के लिए हमेशा से कुछ न कुछ करती आई है। इसके मद्देनजर सावन मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला अग्रसेन भवन में 1, 2 और 3 अगस्त को होने जा रहा है। कई महिलाएं घर में रहकर अचार, पापड़, राखी, सजाने के सामान सहित अन्य सामग्री बनाते हैं। मेला के माध्यम से उन्हें मंच दिया जाएगा।
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि मेले में लगभग 70 स्टाल लगेंगे। इसमें राखी, कपड़े, ज्वेलरी, बेडशीट, अचार, पापड़ आदि भी शामिल हैं। स्टॉल की बुकिंग शुरू हो गयी है। मौके पोस्टर रिलीज किया गया। मौके पर श्वेता भाला, विनीता सिंघानिया, दीपिका मोतिका, चंदा, कविता सोमानी, सीमा, मनीषा, रितु, शशि बंका, ममता बोरा, किरण खेतान, रंजू, नीलम, मीना उपस्थित थीं।