यूक्रेन। यूक्रेन के खिलाफ रूस ने अपना हमला और आक्रामक कर दिया है। अब रूस निहत्थे लोगों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहा है। यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर के एक शॉपिंग मॉल पर रूस ने मिसाइल से हमला बोला है। इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई.
वहीं करीब 60 लोग घायल हो गए हैं। रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी है. मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है . बता दें कि हमले के बाद मॉल में भीषण आग लग गई है. इस बीच यूक्रेन ने एक बार फिर कहा कि वह किसी भी कीमत पर आत्मसमर्पण नहीं करेगा।