बड़ा हादसा टला, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाल बाल बच गए हैं। वे वाराणसी में विकास कार्यों का जायजा लेने आए थे. आज सुबह जब पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए उड़ान भरी तो लगभग 1500 फीट ऊपर जाने के बाद हेलीकॉप्टर के शीशे से एक चिड़िया टकरा गई, जिसकी वजह से एहतियातन हेलीकॉप्टर को पुलिस लाइन में उतार दिया गया.

वाराणसी के जिला अधिकारी के मुताबिक किसी तरीके की कोई नुकसान क्षति नहीं हुई. हेलीकॉप्टर को एहतियातन उतारा गया. इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुये. यहां से राजकीय विमान के द्वारा लखनऊ के लिए उड़ान भरी. बता दें कि सीएम दो दिन के वाराणसी दौरे पर आए थे.