रांची। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में व्यापक विरोध हो रहा है। कई जगह विरोध करने वाले हिंसक हो गये हैं। वे सरकारी संपत्ति तक को नुकसान पहुंचा रहे हैं। विभिन्न विद्यार्थी और राजनैनिक संगठनों ने योजना के विरोध में 20 जून को भारत बंद का आह्वान किया है।
इसे लेकर रांची सहित झारखंड के अधिकतर सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल, स्कूल खुले रहने से आने जाने के क्रम में विद्यार्थियो को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस बाबत शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षक संगठनों को सूचना दी है। उन्होंने कहा है कि 20 जून को भारत बंद को लेकर सभी सरकारी और निजी विद्यालय विद्यालय बंद रहेगा।
मेदिनीनगर स्थित नीलांबर-पितांबर विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो एजे खान ने परीक्षा स्थगित करने संबंधी नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सुरक्षा और परीक्षा में संभावित व्यवधान को लेकर 20 जून को होने वाली विवि की यूजी सेम-5 और पीजी सेम-3 की दोनों पालियों की परीक्षाएं स्थगित रहेगी। ये परीक्षाएं उन्हें परीक्षा केंद्रों पर 25 जून को होगी।
जैक की ओर से ली जाने वाली 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है। उसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।