अग्निवीरों के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने की नई घोषणा

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। केन्द्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। युवा सड़क पर उतरकर इसका विरोध कर रहे हैं। कई जगह सरकारी संपत्त‍ि को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। भाजपा के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच अग्निवीरों के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नई घोषणा की है।

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का निर्णय लिया है।

साथ ही, गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है। अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी।