- हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में 15 जुलाई से लगेगा चार दिवसीय शिविर
- दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण और पोलियोग्रस्त को मिलेगा निःशुल्क क्लिपर
रांची। दिव्यांगों और पोलियोग्रस्त लोगों के सपनों को ‘पंख’ लगेंगे। मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा और मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण रांची शाखा के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम पैर हाथ प्रत्यारोपण शिविर लगाया जा रहा है। ‘पंख’ नामक इस कार्यक्रम रांची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में लगाया जाएगा। यह 15 जुलाई से 18 जुलाई, 2022 तक होगा।
मंच के युवा शाखा के अध्यक्ष विकाश अग्रवाल, महिला शाखा की अध्यक्ष पूजा सरवागी ने बताया कि शिविर में कृत्रिम पैर, हाथ बनाने वाली की टीम उपकरण के साथ यहां आएगी। शिविर में पंजीकृत दिव्यांगों का विशेषज्ञ मापी करेंगे। उस साइज का यहीं पर कृत्रिम पैर तैयार करेंगे। इसके बाद अगले दिन संबंधित दिव्यांग को कृत्रिम अंग लगा देंगे। फिर वह चलने-फिरने लायक हो जाएंगे। कृत्रिम पैर लगने पर दिव्यांग ना सिर्फ ड्राइविंग कर सकते हैं, बल्कि दौड़ भी सकते हैं। साइकिल भी चला सकते है। पहाड़ पर चढ़ सकता हैं। कृत्रिम हाथ की मदद से व्यक्ति बहुत से काम कर सकता है। लिखना, चम्मच पकड़ के खाना, बाइक, कार या साईकल चलाना, समान उठाना और यहां तक की मजदूरी भी कर सकता है।
आयोजकों ने बताया कि हाथ लगाने के लिए किसी भी तरह का ऑपरेशन नहीं करना पड़ता है। ये हाथ घड़ी की तरह हैं। इन्हें कभी भी लगाया या खोला जा सकता है। इनके साथ पोलियो ग्रस्त को क्लिपर लगाया जाएगा। उनके जीवन में बदलाव हो सकता है। कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद शिविर में आने के क्रम दिव्यांग अपना फोटो पहचान पत्र जरूर लेकर आए। आधार कार्ड, वोटर कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं सरकार द्वारा निर्गत किया गया फोटो पहचान पत्र भी मान्य होगा। 18 जुलाई कार्यक्रम समापन से पहले मंडली सभा के साथ संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन होगा।
युवा शाखा के सचिव विकास अग्रवाल, महिला शाखा की सचिव श्वेता भाला ने बताया कि शिविर में लाभुकों को लगे हुए अंग किस तरह से काम करेगा, इसकी भी जानकारी दी जाएगी। उन्होने बताया कि 150 से 200 लाभुकों को उक्त कृत्रिम पैर, हाथ लगाने का लक्ष्य संस्था की ओर से रखा गया है। अभी तक 90 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अन्य लाभुक भी इसका फायदा लेने के लिए शीघ्र संस्था से संपर्क कर सकते हैं।
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि सरकार द्वारा प्रमाणित दिव्यांग पत्र के बिना वाले भी इसका लाभ उठा सकते हैं। शिविर में आने वाले दिव्यांगों के साथ एक अटेंडेंट के रहने, खाने इत्यादि की भी संपूर्ण व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सचिन मोतिका 9234459522, पवन मुरारका 9472730001, ममता बोड़ा 9570168867, राधा ड्रोलिया 9608380170 से संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक/संयोजिका टीम गठित की गई हैं।
कार्यक्रम के युवा संयोजक सचिन मोतिका, पवन मुरारका, अमित शर्मा, प्रकाश लोहिया, राकेश जैन, विमल अग्रवाल, सिद्धांत तोदी, अमित सेठी, रोहित पोद्दार, तरुण अग्रवाल, अंकित चौधरी, शुभम रूंगटा, सुमित अग्रवाल, आशीष डालमिया हैं।
कार्यक्रम की महिला संयोजिका सुमिता लाठ, आशा सराफ, डिंपल सोनी, दीपिका मोतिका, डॉली बंसल, कविता सोमानी, किरण खेतान, ममता बोड़ा, मीना टाईवाला, निर्मला बगड़िया, राधा ड्रोलिया, रंजू मालपानी, सरिता बथवाल, विनीता सिंघानिया, विनीता बियानी हैं।