‘अग्निपथ’ की आग में धधका यूपी-बिहार, आज तीसरे दिन भी प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों में लगाई आग

देश
Spread the love

पटना/यूपी। केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है. सबसे ज्यादा उग्र प्रदर्शन बिहार और उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. यूपी के बलिया में जहां प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया, वहीं बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेनें फूंकी गई हैं।

सुबह से ही यूपी बिहार के कई शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। नई सेना भर्ती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब हिंसक हो चला है। आंदोलनकारी युवा बिहार के बक्सर, समस्तीपुर, सुपौल, लखीसराय और मुंगेर और उत्तर प्रदेश के बलिया में हंगामा कर रहे हैं.

कई जगहों पर प्रदर्शनाकिरयों ने ट्रेनें फूंक दी हैं, जबकि कई जगह रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ की है. कई जगह ये लोग रेल ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उपद्रवियों ने बिहार के समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी है.