
नई दिल्ली। कोरोनाकाल में जब देश आर्थिक गतिविधियां लगभग बेपटरी हो चुकी थीं, स्विस बैंकों में चंद भारतीयों का पैसा बढ़ता जा रहा था। 2021 के दौरान स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीयों कंपनियों और लोगों का धन 50 प्रतिशत बढ़कर 14 साल के उच्चस्तर 3.83 अरब स्विस फ्रैंक (30,500 करोड़ रुपये से अधिक) पर पहुंच गया।
इससे पहले वर्ष 2020 के अंत तक स्विट्ज़रलैंड के बैंकों में भारतीय का धन 2.55 अरब स्विस फ्रैंक (20,700 करोड़ रुपये) था। भारतीय ग्राहकों के बचत या जमा खातों में जमा राशि दो साल की गिरावट की बाद 2021 में लगभग 4,800 करोड़ रुपये के सात साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई।