नई दिल्ली। राजस्थान सरकार में जल संसाधन मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती पर दिल्ली में दो लोगों ने स्याही फेंक दी। मामला शनिवार का है। शाहीन बाग पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘अशोक गहलोत जी, अपने मंत्री के बेटे को बचाने की जगह गिरफ्तार करें। मैं दिल्ली पुलिस को इस अटैक पर एफआईआर के लिए नोटिस इशू कर रही हूं।’
23 वर्षीय मीडियाकर्मी युवती का आरोप है कि रोहित जोशी ने उनसे दोस्ती कर रेप किया। कथित पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की है।