रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में 8 जून से ‘अखिल भारतीय सार्वजनिक संस्थान वॉलीबॉल प्रतियोगिता’ का आगाज हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीएमडी ने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलते हुये अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी टीमों को शुभकामनाएं दी। उद्घाटन मैच एलआईसी एवं एनएफएल के बीच हुआ। इसमें एलाईसी ने जीत दर्ज किया।
यह प्रतियोगिता 10 जून, 2022 तक तक चलेगी। इसमें देश के विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों से छह टीमें (कोल इंडिया लिमिटेड, ईएसआईसी, एलआईसी, बीएसएनएल, ऑयल, एनएफएल) भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता लिग-कम-नॉक आउट के आधार पर खेला जा रहा है।
इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) पीवीकेआर मल्लिकार्जुना राव, निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, सीवीओ एसके सिन्हा सहित श्रमिक संघ के प्रतिनिधि, मुख्यालय के विभिन्न विभाग के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित थे।