नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बुधवार की शाम बुखार और कोविड के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया था। हालांकि वह 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष हाजिर होंगी।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पिछले एक सप्ताह में बहुत सारे नेता, कार्यकर्ताओं से मिलीं। उनमें से कई साथी कोविड पॉजिटिव पाए गए। कल शाम से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को थोड़ा बुखार और कोविड के लक्षण दिखे। आज टेस्ट कराने पर वे कोविड पॉजिटिव पाई गई।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने विशेष तौर पर मुझे कहा है कि वे 8 तारीख को ED (प्रवर्तन निदेशालय) के समक्ष अवश्य पेश होंगी।
बतातें चलें कि नेशनल हेरार्ल्ड केस में ईडी ने उन्हें और राहुल गांधी को सम्मन जारी किया है। दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है।