उत्तर प्रदेश। यूपी के मेरठ में धमाकेदार एंट्री को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने ओपन कार में बैठकर हर्ष फायरिंग कर डाली। दूल्हा-दुल्हन की इस हरकत को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और सरगर्मी से तलाश की जा रही है। ढोल नगाड़े की थाप, ओपन कार और हाथ में रिवाल्वर। यह नजारा मेरठ के मवाना क्षेत्र का है। जहां नई नवेली दुल्हन ओपन कार में बैठकर आई। टशन दिखाने के लिए दूल्हे ने कार में दुल्हन का हाथ पकड़कर हवा में फायरिंग कर डाली। दोनों ने रिवॉल्वर से एक के बाद एक 4 राउंड फायरिंग की। दुल्हन की इस धमाकेदार एंट्री के बाद अब कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।
मेरठ के थाना मवाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद अब दूल्हा-दुल्हन की शिनाख्त की जा रही है। दूल्हा-दुल्हन के नाम पते ट्रेस करके उन्हें आरोपी बनाया जा रहा है। शादी के साथ फेरों में बनते ही दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के तो हो गए, लेकिन अब मुकदमे में भी साथी बन गए।