
केरल। मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय गायक एडवा बशीर का बीती रात एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अजीबोगरीब ढंग से निधन हो गया. 78 साल के वयोवृद्ध गायक बशीर स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ही दौरान वो गाते हुए अचानक बेसुध होकर मंच पर गिर पड़े. बशीर केरल के अलाप्पुझा में ब्लू डायमंड ऑर्केस्ट्रा मंडली के स्वर्ण जयंती के मौके पर वो एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे.
इस घटना के बाद आयोजन स्थल पर हड़कंप मच गया. उन्हें होश में लाने की कोशिशों के बाद आनन-फानन में बशीर को चेरथला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बीती रात साढ़े नौ बजे के करीब वह इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे.
उन्होंने स्टेज पर येसुदास का गीत- माना हो तुम बेहद हसीन गीत गाया. गीत खत्म होते ही वो बेहोश हो कर गिर गए. तुरंत इस कार्यक्रम को रोक दिया गया. तिरुवनंतपुरम के एडवा के मूल निवासी गायक की लोकप्रियता पूरे मलयालम मनोरंजन जगत में थी. उनके आकस्मिक निधन से संगीत प्रेमी स्तब्ध हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.