BSP सुप्रीमो मायावती ने खाली किया सरकारी बंगला, क़रीब 5 सालों से था क़ब्ज़ा, अब कहां रहेंगी दिल्ली में?

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। मायावती अभी किसी सदन की सदस्य नहीं है। फिर भी पिछले पांच सालों से उन्होंने ये घर अपने पास रखा था। उन्हें त्यागराज रोड पर टाइप 8 वाला बड़ा सरकारी घर मिला था, जो आम तौर पर सीनियर मंत्रियों और सुप्रीम कोर्ट के जज को ही मिलता है।

मायावती ने 2017 में संसद में बोलने का मौक़ा न दिए जाने का आरोप लगा कर उन्होंने राज्य सभा से इस्तीफ़ा दे दिया था। तब उन्हें रिटायर होने में 9 महीने का समय बाक़ी था। वैसे तो इस हालात में घर ख़ाली करने का नियम है। लेकिन मोदी सरकार की मेहरबानी से त्यागराज रोड के सरकार बंगले पर क़रीब 5 सालों तक उनका क़ब्ज़ा बना रहा। वैसे तो सरदार पटेल मार्ग पर मायावती के पास दो बंगले हैं। हो सकता है कि वे अपने ही घर पर रहें। अभी फ़ैसला होना बाक़ी है।