लोहरदगा। जिले के प्रतिष्ठत व्यवसायी और समाजसेवी हीरालाल अग्रवाल का आकस्मिक निधन हो गया। वे समाजसेवी देशराज अग्रवाल और गोपाल अग्रवाल के पिता थे। उनके निधन पर सेवा भारती एवं जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि स्व. हीरा लाल समाज के लिए हीरा ही थे। एक प्रतिष्ठित व्यवसाई भी थे। इनके निधन से समाज का एक स्तंभ हिल गया। इनकी जगह कोई नहीं ले सकता। इस दुख की बेला में ईश्वर उनके परिवार वालों को शक्ति प्रदान करें।
शोक व्यक्त करने वालों में जय प्रकाश शर्मा, अवधेश मित्तल, अजय अग्रवाल, आनंद केसरी, दयानंद प्रसाद गुप्ता, परमानंद कुमार, शशांक बर्मन, शशि भूषण, राजीव रंजन अग्रवाल, नीरज कुमार साहू, राहुल कौशल, चंदन गोयल, मनीष राजगढ़िया, शुभम शर्मा, विनोद साहू, चंदन राजगढ़िया, रामा साहू, माली, किरण गुप्ता, छवि सिंह, शिवप्रसाद राजगढ़िया, पवन पोद्दार, राकेश शर्मा, जय प्रकाश मोदी, किशोर बंका, निखिल सर्राफ, अमर पोद्दार, अतुल सर्राफ आदि हैं।