मुंबई। सेक्सी अभिनेत्री उर्फी जावेद से मिलने का मौका है। आप भी उससे मिल सकते हैं। इसका उपाय खुद अभिनेत्री ने बताया है। उसके बताये काम करें और उससे मिल लें।
जानकारी हो कि उर्फी अपने कपड़े और स्टाइल को लेकर आये दिन चर्चा में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर लगातार छाई रहती है। इसके लेकर कई बार उन्हें फैंस का कोपभाजन भी बनना पड़ता है।

बहरहाल, उर्फी वीडियो सांग और फिल्मों में भी खूब नजर आ रही है। वह फिल्म ‘देहाती डिस्को’ में भी नजर आने वाली है। फिल्म 27 मई यानी आज रिलीज हो गई है।