जेसीआई रांची उड़ान के समर कैंप में बच्‍चों ने की जमकर मस्‍ती

झारखंड
Spread the love

रांची। जेसीआई रांची उड़ान द्वारा सिटी पैलेस होटल में 15 मई को समर कैंप आयोजित किया गया। इसमें शामिल बच्‍चों ने जमकर मस्‍ती की। कैंप में बच्चों के लिए बहुत गेम्स, मैजिक शो, डेंटल चेकअप, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, जुंबा टेबल, मैनर्स एंड लेआउट, instant quiz, selfie corner, pottery making, टैटू आदि का आयोजन किया गया था। उन्‍हें नई-नई चीजें भी सिखाई गई।

अध्यक्ष निधि सर्राफ ने कहा 2 साल के बाद यह समर कैंप जेसीआई रांची उड़ान द्वारा आयोजित किया गया। बच्चे कोरोना काल में घर में रहकर काफी बोर हो गए थे। स्कूल खुलने से और इस तरह के इवेंट होने से बच्चों में नया जोश आ गया है।

कार्यक्रम की पीसी कोमल रुंगटा, रूपा मोदी, खुशबू मोदी एवं प्रोजेक्ट चेयरपर्सन निधि बयानी रहीं। मौके पर अध्यक्ष निधि सराफ सचिव प्रिया पोद्दार, आईपीपी विनीता चितलांगिया, शिल्पी अग्रवाल, तनु पोद्दार, सुष्मिता सोमानी उपस्थित थीं। यह जानकारी पूजा सरावगी ने दी।