
नई दिल्ली। अभी-अभी खबर आयी है कि निवेशकों का पैसा न लौटाने के मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत राय को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी है।
पटना हाईकोर्ट ने आज शुक्रवार को सहारा प्रमुख को गिरफ्तार कर 16 मई को पेश करने का आदेश जारी किया था। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी कानूनी कार्यवाहियों पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इससे पहले, निवेशकों को रुपये नहीं लौटाने के मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत राय को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा था।
अदालत ने पेशी से छूट के अंतरिम आवेदन को खारिज कर दिया था। गुरुवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस संदीप कुमार ने कहा था कि शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय को हाजिर होना होगा। कल अगर वह पेश नहीं हुए, तो फिर हाईकोर्ट गिरफ्तारी का वारंट जारी करेगा।