मुंबई। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. बीती रात उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वह मुंबई से फ्रेंच रिवेरा गई हैं, जहां 75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. वह इस फेस्टिवल में एक जूरी बनेंगी और ऐसा करने वाली वह एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस हैं. दीपिका 16 से 28 मई के बीच काफी बिजी रहने वाली हैं. वह फ्रेंच रिवेरा में इंटरनेशनल मंच पर भारत को रिप्रेजेंट करेंगी.
दीपिका पादुकोण को 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए स्पेशल और बहुत ही शानदार जूरी का हिस्सा बनने के लिए चुना गया था, वह फ्रांस की एक्ट्रेस विंसेंट लिंडन की अध्यक्षता वाली 8 सदस्यीय जूरी का हिस्सा बनी हैं. उनके साथ ईरानी फिल्ममेकर असगर फरहादी, स्वीडिश एक्ट्रेस नूमी रैपेस और एक्ट्रेस स्क्रीनराइटर लेखक प्रोड्यूस रेबेका हॉल भी जूरी में शामिल होंगी.
इनके अलावा, इटली की एक्ट्रेस जैस्मीन ट्रिंका, फ्रांस की डायरेक्टर लाडज ली, अमेरिकी निर्देशक जेफ निकोल्स और नॉर्वे के निर्देशक जोआचिम ट्रायर 8 सदस्य वाली जूरी में शामिल हैं.