लखनऊ। इंटर से लेकर पीजी योग्यताधारी युवक और युवतियों के लिए सुनहरा अवसर। उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में ग्रुप B और ग्रुप C के पदों पर नियुक्ति हो रही है। सचिवालय ने 87 पदों पर वेकैंसी निकाली है। इसमें एडिटर, काउंटर रिपोर्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटर, रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट, इंडेक्सर और सिक्यूरिटी असिस्टेंट के पद शामिल हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी है।
आवेदन कैसे करे
आवेदक uplegisassembly.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। अप्लाई करने के लिए सबसे पहले मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करते ही आपको एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, उसकी मदद से आप आवेदन कर सकेंगे।
शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग को 950 रुपये, एससी/एसटी वर्ग को 850 रुपए और दिव्यांग वर्ग को 50 रुपये शुल्क देने होंगे।
आयु की सीमा
उम्मीदवार की उम्रसीमा 21 से 40 वर्ष बीच होनी चाहिए।
ये है शैक्षणिक योग्यता
एडिटर के लिए उम्मीदवार के पास संपादकीय कार्य, अनुवाद कार्य, सटीक लेखन में 5 साल के अनुभव के साथ साहित्य या सामाजिक विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।
एडमिनिस्ट्रेटर, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, इंडेक्सर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट के लिए अभ्यर्थी के पास शॉर्टहैंड और टाइपिंग के ज्ञान के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अधिक विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
सिक्यूरिटी असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
इंडेक्सर के लिए उम्मीदवार को पुस्तकालय विज्ञान या किसी भी विषय डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार को प्रासंगिक अनुशासन में पीजी होना चाहिए।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
एडिटर- 1 पद
काउंटर रिपोर्ट- 4 पोस्ट
स्क्रूटनी ऑफिसर- 13 पद
एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी- 2 पद
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- 53 पद
एडमिनिस्ट्रेटर- 1 पद
रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट- 1 पद
इंडेक्सर- 1 पद
सिक्यूरिटी असिस्टेंट (पुरुष) – 10 पद
सिक्यूरिटी असिस्टेंट (महिला) – 1 पद