शादी होते ही बढ़ जाती है सैलरी! ये कंपनी देती है ‘वेडिंग गिफ्ट’ भी

अन्य राज्य देश
Spread the love

तमिलनाडु। मदुरै स्थित श्री मूकाम्बिका इंफोसॉल्यूशन कंपनी अपने कर्मचारियों को फ्री में मैचमेकिंग सर्विस ऑफर करती है। जब किसी कर्मचारी की शादी होती है तो उन्हें स्पेशल इंक्रीमेंट भी दिया जाता है। साथ ही हर 6 महीने में कंपनी सभी कर्मचारियों का इंक्रीमेंट करती है।

मदुरै स्थिति श्री मूकाम्बिका इंफोसॉल्यूशन कंपनी और उसकी सहयोगी कंपनियों में 750 लोग काम करते हैं, जिसमें 40 फीसदी लोग ऐसे हैं जो 5 साल से ज्यादा समय से वहां काम कर रहे हैं। साल 2006 में तमिलनाडु के शिवकाशी में SMI के सफर की शुरुआत हुई थी। धीरे-धीरे कंपनी बड़ी होती गई।

एक छोटे से शहर में सही लोगों को हायर करना एक बड़ा चैलेंज बन गया। साल 2010 में कंपनी मदुरै में शिफ्ट हो गई, जबकि ज्यादातर आईटी कंपनियां चेन्नई को प्रीफर करती हैं। खास बात यह है कि चेन्नई के मुकाबले मदुरै में ऑपरेटिंग कॉस्ट 30 फीसदी कम है।