राष्ट्रपति भवन पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, PM मोदी ने किया स्वागत

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष की आगवानी की। कल देर शाम वह गुजरात से दिल्ली पहुंचे, जहां आज उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाली है।

इस द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर आम सहमति बनने की उम्मीद है। बैठक से पहले बोरिस ने ट्वीट किया, ‘जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, सुरक्षा से लेकर रक्षा तक, हमारे लोकतंत्रों की साझेदारी महत्वपूर्ण है।’