दबंगों ने थाने के अंदर पुलिस बल के इस जवान को पीटा

झारखंड
Spread the love

धनबाद। धनबाद में अपराधियों और दबंगों ने तांडव मचा रखा है। हद तो तब हो गई, जब कोयला तस्करी में शामिल दबंगों ने थाने में घुसकर पुलिस के जवान संतोष राम की पिटाई कर दी। घायल संतोष राम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी कोयला तस्कर मौके से भाग निकले। पूरे मामले में पुलिस तीन युवकों से पूछताछ कर रही है। दिलचस्प बात यह रही कि थाना परिसर में कोयला तस्कर हंगामा करते रहे और एएसआई और सिपाही मूकदर्शक बने देखते रहे। बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने बताया कि पूरे घटना में सिपाही को चोट लगी है।

बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से पांडुआ भीठा के नजदीक पोखरिया से छापेमारी कर अवैध कोयला को जब्त कर खरखरी ओपी लाया गया था। उसके बाद स्कॉर्पियो में सवार चार युवक ओपी पहुंचे और हंगामा करने लगे। सिपाही के विरोध करने पर युवकों ने पिटाई कर दी।