खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, मारे गए पाकिस्तान के आठ सैनिक

दुनिया
Spread the love

पाकिस्तान। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान दो आतंकी हमलों में आठ पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पहला हमला उत्तरी वजीरिस्तान के दाताखेल शहर में हुआ जब आतंकियों ने एक चलते सैन्य वाहन पर घात लगाकर धावा बोल दिया।

आतंकियों ने हमले के लिए असॉल्ट गन और रॉकेट से दागे गए ग्रेनेड का इस्तेमाल किया। आतंकियों ने दूसरा हमला उत्तरी वजीरिस्तान जिले के ईशाम क्षेत्र में हुआ जहां मियांवाली सिपाही, अस्मतुल्ला खान एक फायर एक्सचेंज में मारे गए। दोनों हमलों में कुल आठ जवान मारे गए। हमले का आरोप स्थानीय विद्रोहियों पर लगा है।