ईसीआरकेयू के आठ प्रतिनिधियों को एआईआरएफ में मिली जगह

झारखंड
Spread the love

धनबाद। महाकाल की नगरी उज्जैन में 11 और 12 अप्रैल को हुए एआईआरएफ के 97वें वार्षिक सम्मेलन में नये पदधारियों का चुनाव हुआ। डॉ एन कन्हैया को अध्‍यक्ष, शिव गोपाल मिश्रा को महामंत्री और एस शंकर राव को कोषाध्‍यक्ष चुना गया। इसमें ईसीआरकेयू के आठ प्रतिनिधियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

ईसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव को फेडरेशन का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। डीके पांडेय, एसएसडी मिश्रा, एससी त्रिवेदी, केके मिश्रा, मिथिलेश कुमार और मनीष कुमार फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति के सदस्य निर्वाचित किए गए हैं। ईसीआरकेयू के केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा को जोनल सेक्रेटरी बनाया गया है।

एआईआरएफ की नई कमेटी गठन के बाद बुधवार को ईसीआरकेयू की शाखा दो हिल कॉलोनी स्थित कार्यालय में विशेष बैठक हुई। इसमें ईसीआरकेयू के आठों प्रतिनिधियों को एआईआरएफ में महत्वपूर्ण जगह मिलने पर खुशी जाहिर की गयी।

इस अवसर पर शाखा पदधारी, युवा समिति के सदस्य और उपस्थित रेलकर्मियों ने नई कमेटी को बधाई दी गई। बैठक में टीके साहू, एके दा, एनके खवास, आरके प्रसाद, परमेश्वर कुमार, सुदर्शन कुमार महतो, संदीप खामारु, मुकेश कुमार, शंभू नाथ और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।