
रांची। यात्रीगण कृपया ध्यान दें। रेल मंत्रालय ने रांची से चलने वाली 13 ट्रेनों को मंजूरी दे दी है। जनवरी के पहले सप्ताह से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाने के लिए रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था। रांची के सांसद संजय सेठ और लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत लगातार इन ट्रेनों को चलाने की मांग कर रहे थे। रेलवे बोर्ड चेयरमैन सहित रेल मंत्री से भी मिले थे।
रांची-दुमका, रांची-लोहरदगा, रांची-टोरी, रांची-आसनसोल, हटिया-टाटा पेसैंजर, बर्द्धमान पेसैंजर, हटिया-राउरकेला पेसैंजर सहित 13 ट्रेनों को चलाने की मंजूरी मिली है।
उधर, धनबाद अल्लापूजा आरक्षित स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी से प्रतिदिन चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन की समय सारणी घोषित कर दी। इस ट्रेन में 22 कोच होंगे। इसमें सामान्य श्रेणी के 4 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 12 कोच, थर्ड एसी श्रेणी के 2 कोच, सेकंड एसी श्रेणी के 1 कोच होंगे। रसोई यान की भी सुविधा होगी।