नवादा। बिहार के नवादा जिले के एनएच-31 पर एक हाइवा ट्रक और टेंपो की टक्कर हो गयी। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही गयी। तीसरे की मौत अस्पताल जाने के क्रम में हुई।
ऑटो चालक समेत पांच जख्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है। चालक ट्रक छोड़ फरार होने में सफल रहा। मरने वाली महिला अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज निवासी मनोज साव की पत्नी सुनीता साव है।
सुनीता साव नेमदारगंज में आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत थी। इस दुर्घटना के बाद सभी घायलों और मृतक को सदर अस्पताल लाया गया।