रांची। झारखंड की राजधानी रांची के हरमू रोड और रातू रोड चौराहे में बैंक ऑफ इंडिया के नजदीक सस्ती दवा की एक और दुकान खुली। रांची नगर निगम की मेयर डॉ आशा लकड़ा ने लाडली दवा दुकान का उद्घाटन किया।
संचालक दीपक प्रसाद ने कहा कि मेरे पिताजी बुलाकन प्रसाद की इच्छा थी कि गरीबों का सेवा हो। पिताजी की इच्छा और सपना को पूरा करने के लिए सस्ती दवा की दुकान लाडली का संचालन किया जा रहा है।
इस क्रम में एक और लाडली दवाई दुकान हरमू रोड बैंक ऑफ इंडिया के नजदीक, रातु रोड लाल बत्ती के नजदीक खोला गया है। इसका उद्घाटन रांची नगर निगम की मेयर डॉ आशा लकड़ा द्वारा किया गया। पूर्व दुकान भी श्रीमती लकड़ा ने लगभग 5 साल पहले भी एक दवा दुकान का शुभारंभ किया था।
संचालक दीपक प्रसाद ने बताया कि यहां से खरीदारी करने पर लोगों को काफी राहत मिलेगी। जेनरिक दवा में 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी। सर्जिकल उपकरण में 20 फीसदी से लेकर 80 प्रतिशत तक की बचत होगी। ओटीसी में 10 फीसदी तक की छूट मिलेगी। अन्य (ब्रांडेड) दवा में 15 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।