यूक्रेन के राष्ट्रपति के शांति प्रस्ताव पर बोले रूसी राष्ट्रपति पुतिन, मैं उन्हें कूचल दूंगा

दुनिया
Spread the love

यूक्रेन। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वे यूक्रेन को कुचल देंगे। पुतिन के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि अभी यूक्रेन में रूस और तबाही मचाएगा। दरअसल रूस के व्यवसायी रोमन अब्रामोविच, जो यूक्रेन और रूस के बीच अनौपचारिक दूत के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से यह दो टूक जवाब दिया गया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने रोमन से दो टूक कहा, हम यूक्रेनियन को “कुचल ” देंगे। अब्रामोविच ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का लिखा एक नोट व्लादिमीर पुतिन को सौंपा था, जिस पर भड़क कर पुतिन ने ये बयान दिया है। रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि “उसे (यूक्रेन के राष्ट्रपति को) बताओ कि मैं उन्हें कुचल दूंगा.”

दरअसल अब्रामोविच ने 24 फरवरी को शुरू हुए युद्ध को समाप्त करने के लिए वार्ता में यूक्रेन की मदद स्वीकार की थी। इसके बाद अब्रामोविच मास्को पहुंचे और पुतिन से मुलाकात की। इसके बाद उन्हें यूक्रेन के राष्ट्रपति का नोट सौंप दिए।