नई दिल्ली। करीब साढ़े चार महीने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि की गई है। शुक्रवार को भी इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत 25 मार्च की सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई।
बीते कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की चर्चा हो रही थी। अंतत: कीमत में वृद्धि हो गई। एक नवंबर, 21 के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 97.81 रुपये प्रति लीटर और 89.07 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) है।
इसी तरह आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 112.51 रुपये और 96.70 रुपये (क्रमशः 84 पैसे और 85 पैसे की वृद्धि) है।
झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 100.96 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इसी तरह डीजल 94.08 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा।