आधा किलो गेहूं के लिए नाबालिग भाई की हत्या

अपराध बिहार
Spread the love

दरभंगा। दरभंगा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कुनौनी गांव में आधा किलो गेहूं बेचने के विवाद में बड़े भाई ने अपने नाबालिग भाई की हत्या कर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित बड़ा भाई फरार हो गया। उसकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है।

बिल्टू राम के छोटे पुत्र शंकर राम (16) अपने घर से आधा किलो गेहूं लेकर बेचने जा रहा था। जिसपर मझले भाई रंजन राम की नजर पड़ी और उसने गेहूं बेचने से मना किया।

रोजाना इस तरह की हरकत करने से रंजन आक्रोशित हो गया और शंकर के हाथ से गेहूं छीनने की कोशिश की। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया। देखते ही देखते रंजन ने अपने छोटे भाई को पटक दिया और कलेजा पर चढ़कर जमकर धुनाई कर दी। इस क्रम में गला दबा देने से शंकर बेहोश हो गया।

आनन-फानन में उसे उठाकर बिरौल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने नाजुक स्थिति देखते हुए डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। लेकिन, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।