रांची। करीब पांच महीने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि की गई है। पेट्रोल प्रति लीटर 81 पैसे और डीजल प्रति लीटर 85 पैसे महंगा हुआ है। नई कीमत 22 मार्च की सुबह 6 बजे से प्रभावी होगी।
बीते कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की चर्चा हो रही थी। अंतत: कीमत में वृद्धि हो गई। एक नवंबर, 21 के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है।
इंडियन ऑयल के मुताबिक रांची में अब लोगों को पेट्रोल 99.33 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इसी तरह डीजल 92.41 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। नई कीमत मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू होगी।