गिरफ्तार नक्‍सलियों के पास से लेवी के 12 लाख जब्‍त, ये सामान भी मिले

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार नक्‍सलियों के पास से 12 लाख रुपये लेवी की राशि जब्‍त की गई है। इसके अलावा भी कई अन्‍य सामान जब्‍त किया गया है। गिरफ्तार नक्‍सली चतरा जिले के रहने वाले हैं। यह जानकारी रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी।

एसएसपी ने बताया कि झारखंड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर एवं कोबरा बटालियन नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई में लगी हुई है। नक्सली संगठन TSPC के जोनल कमांडर भीखन गंझू उर्फ दीपक गंझू उर्फ नेताजी पर झारखंड सरकार द्वारा 10 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि 17 मार्च, 2022 को उन्‍हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एक छापामारी दल का गठन किया गया था। इसमें नीरज कुमार (पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम) और सुश्री यशोधरा पुलिस उपाधीक्षक (साईबर सेल) के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक की क्यूआरटी टीम द्वारा सदर थाना क्षेत्र के डेलाटोली में छापामारी कर भीखन गंझू एवं राहुल कुमार मुंडा को लेवी की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया।

नक्‍सलियों के पास से लेवी की रकम 12,32,270 रुपये, 7 मोबाइल, 2 राउटर, 6 मध्‍य सबजोनल कमेटी व तृतीय सम्‍मेलन प्रस्‍तुती का लेटर पैड, 1 लैपटॉप, 1 पैन कार्ड, 5 डेबिट कार्ड, चेक बुक और पास बुक और 1 स्‍कूटी जब्‍त किया गया।