जयपुर। नीदरलैंड की एक महिला से राजस्थान के जयपुर स्थित एक होटल में एक व्यक्ति ने आयुर्वेदिक मसाज के बहाने बलात्कार कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने सिंधी कैंप के पास एक होटल में आयुर्वेदिक मसाज के दौरान महिला से दुष्कर्म किया। विदेशी महिला ने इस बारे में गुरुवार शाम सिंधी कैंप थाने में भादंसं की धारा 376 के तहत शिकायत दर्ज कराई।
केरल का मूल निवासी आरोपी बिजू मुरलीधरन यहां खातीपुरा इलाके में किराये के मकान में रहता है। महिला (31) अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पर्यटकों के एक समूह में 12 मार्च को आई थी।