रांची। पारा शिक्षकों ने सरकार को अलटीमेटम दे दिया है। पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कहा है कि 29 दिसंबर को स्थायीकरण और वेतनमान की नियमावली की घोषित नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन होगा। रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में मोर्चा के सदस्यों की हुई बैठक में यह निर्णय हुआ। सदस्यों ने कहा कि सरकार अपने एक वर्ष के कार्यकाल पर आयोजित कार्यक्रम में अगर कोई निर्णय नहीं लेगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन की तैयारी के लिए तीन जनवरी को सभी 264 प्रखंड कमेटी और 10 जनवरी को सभी 24 जिला कमेटियों की बैठक होगी।
बैठक में जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के वायरल ऑडियो की निंदा की गई। इससे संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया। अप्रशिक्षित और एनसी अंकित पारा शिक्षकों के 19 माह से बकाए मानदेय का भुगतान, पश्चिमी सिंहभूम के 69 सहित विभिन्न जिलों के विगत वित्तीय वर्ष के बकाए मानदेय भुगतान, छतरपुर एवं नौडीहा बाजार प्रखंड के 436 पारा शिक्षकों के बकाए मानदेय भुगतान एवं टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों के विसंगति मानदेय का भुगतान को लेकर आन्दोलन तेज करने का निर्णय हुआ। एकीकृत मोर्चा की राज्य इकाई के चुनाव का निर्णय लिया गया। इसके लिए 21 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन हुआ। बैठक में राज्य इकाई के सदस्य, सभी जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव उपस्थित थे।