छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED विस्फोट, एक जवान शहीद

देश
Spread the love

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया है। इसमें सेना का एक जवान घायल भी हुआ है। बताया जा रहा है कि आईटीबीपी 53 बटालियन टीम सड़क निर्माण को सुरक्षा देने निकली थी। ये हादसा आज सुबह लगभग 8.30 पर हुआ। शहीद जवान का नाम राजेंद्र सिंह बताया जा रहा है।

घायल जवान का नाम महेश है। घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है। सोनपुर थानाक्षेत्र के ढोंडरीबेड़ा के पास हुई इस घटना के बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज है। नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने इसकी पुष्टि कर दी है।

इनके मुताबिक सोनपुर थाना के ढोंडरीबेड़ा के पास पहुंचते ही आईईडी बम ब्लास्ट हो गया। अब पूरे क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। कुछ अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए गए हैं।