उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 7वें यानी अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है। इस चरण में वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
करीब 2.06 करोड़ मतदाता 613 उम्मीदवारों की किस्मत पर आज मुहर लगा देंगे। प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ की सीट पर सबकी नजर है। वाराणसी में खुद पीएम मोदी ने पूरी ताकत झोंक रखी थी। ऐसे में यह सीट काफी चर्चित हुआ है। 2017 की बात की जाए तो बीजेपी ने इन 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं। वहीं सपा ने 11 सीटें जीती थीं।
2017 में मायावती ने भी 6 सीटें जीती थीं। हालांकि इस बार कहा जा रहा है कि इस क्षेत्र में बीएसपी की जगह कांग्रेस मजबूत हो सकती है। इस चरण में सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर) भी मैदान में है।
वह इस बार सपा के साथ गठबंधन में हैं। वहीं मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) और बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की सीट पर भी सबकी नजर है।