दुमका। इस वर्ष महाशिवरात्रि पर बासुकीनाथ मंदिर से शिव बारात नहीं निकाली जाएगी। कोविड समुचित व्यवहार और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ल ने पदाधिकारी, पंडा धर्मरक्षणि सभा के सदस्य और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक की।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड समुचित व्यवहार और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इस वर्ष बासुकीनाथ धाम में महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाएगा। परंपरागत तरीके से महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। मंदिर प्रांगण में भव्य साज सज्जा किया जायेगा।
उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण की व्यापक साफ सफाई का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है। रंगीन लाइट से मंदिर और आस-पास के क्षेत्रों को सजाया जाएगा, लेकिन भव्य शिव बारात नहीं निकाली जायेगी।
उपायुक्त ने बासुकीनाथ मंदिर प्रांगण स्थित सभागार में जिला प्रशासन के पदाधिकारी, पंडा धर्मरक्षणि सभा के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कहा कि सभी के सहयोग से इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाएगा।
महाशिवरात्रि के पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दुमका एडमिनिस्ट्रेशन के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग देख सकेंगे।