नई दिल्ली। यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच इलेक्शन कमीशन ने नई गाइडलाइंस जारी की है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई तरह के प्रतिबंध चुनाव आयोग की तरफ से लगाए गए थे। आयोग ने उम्मीदवारों और पार्टियों को चुनाव प्रचार के लिए कई तरह की छूट दे दी है।
चुनावी कैंपेन पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही रोक रहेगी। पहले ये प्रतिबंध रात 8 से सुबह 8 बजे का था। पार्टियां और उम्मीदवारों को पदयात्रा की अनुमति दी गई है लेकिन राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) की तरफ से तय लिमिट के साथ। पार्टियां या उम्मीदवार रैली और जनसभा कर सकेंगे। खुली जगहों पर क्षमता का 50 प्रतिशत ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।