भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा दूसरा वनडे, भारत के पास सीरीज जीतने का मौका

देश
Spread the love

नई दिल्ली। भारत-वेस्टइंडीज की टिमोमन के बीच सीरीज का दूसरा वनडे आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले वनडे में वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मेजबान टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

दूसरी तरफ कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में कैरेबियाई टीम सीरीज में बराबरी करने का प्रयास रखेगी। टीम में केएल राहुल वापसी करेंगे। राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को पहले वनडे में मौका मिला था, जिन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 28 रन बनाए थे।

भारतीय संभावित एकादश :

रोहित (कप्तान), राहुल, कोहली, ऋषभ (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, दीपक, सुंदर, शार्दुल, सिराज, चहल और कृष्णा। वहीं, सीरीज में पिछड़ रही कैरेबियाई टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।

वेस्टइंडीज संभावित एकादश :

किंग, होप (विकेटकीपर), ब्रावो, ब्रूक्स, पूरन, पोलार्ड (कप्तान), होल्डर, एलन, जोसेफ, होसेन और रोच। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 1:30 बजे से होगी।